बोकारो , अक्टूबर 04 -- झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के डुंडीबाग बाजार में आज आगलगी के कारण दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई।

बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने बताया कि यहां कई बार आग लगने की घटना घटी है, इसके बावजूद प्रशासन इस पर सतर्कता नहीं बरतता है ।

श्री नारायण ने झारखंड सरकार और प्रशासन से मांग की कि पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देकर उसे फिर से बसाया जाए और उनके जीवन यापन के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन दस्ता तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा ली गई। बताया गया है कि इस दुखद घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित