बोकारो , दिसंबर 07 -- झारखंड में बोकारो जिले के कसमार पुलिस ने बीते देर रात्रि जोरिया बस्ती, दाँतु में संचालित जुआ अड्डे पर छापामारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि करीब दस लोग जुआ खेल रहे थे, लेकिन पुलिस को देखकर अधिकांश लोग अंधेरे में भागने में सफल रहे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआ स्थल से हजारों रुपये नकद, प्लेइंग कार्ड के दो पैक, काला प्लास्टिक, एक टॉर्च और दो मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज कुमार नायक (27), रवीन्द्र नायक (26) और कैलाश नायक (40) सभी निवासी दाँतु, कसमार के रूप में हुई है।

छापेमारी टीम में स.अ.नि. सत्येन्द्र कुमार, पु.अ.नि. सुंदर हेम्ब्रम सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित