बोकारो , नवंबर 22 -- झारखंड में बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ के समीप मल्हानटांड़ चौक पर आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान पेटरवार निवासी कोलेश्वर महतो के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालीडीह टोल टैक्स की दिशा से एक ट्रक गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में जैनामोड़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान आगे जा रहे बाइक व स्कूटी सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कोलेश्वर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर जरीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक कोलेश्वर महतो रोजाना की तरह अपने घर से बालीडीह काम पर जाने के लिए निकला था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित