सिडनी , दिसंबर 14 -- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी के बोंडी बीच पर हानुका जश्न के दौरान हुए आतंकवादी हमले को 'यहूदी-विरोधी भावना' की शैतानी हरकत करार देते हुए कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पर हमला पूरे देश पर हमले के बराबर है।
उल्लेखनीय है कि बोंडी बीच पर रविवार शाम एक यहूदी त्योहार हनुका के दौरान हुए हमले में एक हमलावर सहित 12 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के वक्त बीच पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
श्री अल्बानीज़ ने हमले के बाद एक संबोधन में कहा, "यह हमला यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को निशाना बनाकर किया गया है। यह उनकी खुशी के दिन उनकी आस्था के जश्न पर हमला है।"जब बोंडी बीच पर गोलीबारी हुई तो वहां मौजूद कुछ लोग बैरिकेड तोड़कर भागने को मजबूर हुए, जबकि कुछ ने करीब के एक रेस्तरां में शरण ली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने गोलीबारी कर रहे हमलावर को पीछे से दबोचा और उसके हाथ से हथियार छीन लिया। पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर के हाथ से बंदूक छीनने वाले शख्स का नाम अहमद अल अहमद है। यह 43 वर्षीय शख्स सिडनी के सदरलैंड शर का रहने वाला है।
उन्होंने कहा, " यहूदी लोगों पर हमला हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है, और आज रात हर ऑस्ट्रेलियाई मेरी तरह ही, हमारी जीवन शैली पर हुए इस हमले से दुखी होगा। हमारे देश में इस नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हम इसे खत्म कर देंगे। हिंसा और नफरत के इस बुरे काम के बीच राष्ट्रीय एकता का एक पल उभरेगा।"श्री अल्बानीज़ ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही हमले की अधिक जानकारी देंगी। उन्होंने कहा, "हमारी सुरक्षा एजेंसियां आपको जल्द से जल्द सही जानकारी देंगी। यह यहूदी विरोधी भावना और आतंकवाद का कृत्य था, जिसने हमारे देश के दिल पर हमला किया है। आज बोंडी बीच पर जो हुआ, वह समझ से परे है।"उन्होंने कहा, "आज रात परिवार जिस सदमे और नुकसान से जूझ रहे हैं, वह किसी के भी बुरे सपने से परे है। ऑस्ट्रेलियाई लोगों की ज़िंदगी बेरहमी से छीन ली गई है और कई लोग घायल हुए हैं।"इस बीच, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस आयुक्त मैल लैन्योन ने इस हमले को आतंकवादी घटना घोषित किया है। उन्होंने कहा, "रात 9.36 बजे मैंने इसे एक आतंकवादी घटना घोषित किया।"श्री लैन्योन ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष शक्तियों को मंज़ूरी दी है कि अगर कोई तीसरा अपराधी मौजूद है तो इस तरह की गतिविधि को रोकना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने पुष्टि की कि एक शूटर मारा गया है और दूसरा शूटर अस्पताल में है। श्री लैन्योन ने समुदाय में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "इस समय पूरे शहर में पुलिस मौजूद है। हमारा काम हमें मिलने वाली जानकारी पर कार्रवाई करना है।"श्री लैन्यन ने बताया कि बोंडी बीच के पास कैंपबेल परेड में एक कार के पास कई आईईडी पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है और वह ज़रूरी कार्रवाई करेगा। पुलिस ने बताया कि यह कार 'मर चुके हमलावर से संबंधित है।'इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 'भयानक आतंकवादी हमले' की निंदा करते हुए हमले में अपने करीबियों को खोने वाले लोगों के लिये सभी भारतीयों की तरफ़ से संवेदनाएं व्यक्त कीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित