श्रीनगर , अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही देखी।
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने सदन में उनकी उपस्थिति के बारे में बताया , जिसके बाद सदस्यों ने तालियों से उनका स्वागत किया।अभिनेता विधानसभा अध्यक्ष दीर्घा में मौजूद रहे।
जम्मू से ताल्लुक रखने वाले ऋषि भारतीय सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्हें कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र 23 अक्टूबर से शुरू हुआ और 31 अक्टूबर को समाप्त होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित