मुंबई , नवंबर 22 -- मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 17 साल की लड़की ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के भयादोहन से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता संजय राज नाम के एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी। अगस्त महीने में वह उसके साथ चेन्नई चली गई थी, लेकिन परिजनों ने उसे वापस लाकर रिश्ता खत्म करने की सलाह दी। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे फिर परेशान करना शुरू कर दिया और कुछ एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार कर लीं। उसने पीड़िता को इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाद में आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे भी मांगने शुरू कर दिए। लड़की ने उसे घर से चोरी करके पैसे दिए। आखिरकार इन सब से तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित