मुंबई , जनवरी 16 -- बॉम्बे उच्च न्यायालय और शहर की कुछ स्थानीय अदालतों को शुक्रवार को बम की धमकी भरे ईमेल मिलने पर न्यायालय परिसर को खाली कराया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि आज बॉम्बे उच्च न्यायालय , एक सत्र न्यायालय और माज़गाँव तथा बांद्रा की अदालतों के कार्यालय प्रशासन को आज दोपहर में धमकी भरे ईमेल मिले। बाद में ये झूठे निकले और संस्थानों के परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अलर्ट मिलने के बाद उच्च न्यायालय के पूरे परिसर और अन्य अदालतों की इमारतों को खाली करा लिया गया और बम खोज एवं निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अदालतों के अंदर सभी न्यायिक कार्रवाई और प्रशासनिक काम रोक दिए गए थे , हालांकि एहतियात के तौर पर अदालतों के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे ईमेल भेजने के स्थान का पता लगाने के लिए साइबर जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित