सिडनी , दिसंबर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद अकरम पर 15 लोगों की हत्या सहित 59 मामले दर्ज किये गये हैं।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अख़बार ने एक रिपोर्ट में बताया कि अकरम पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद कॉमा में चला गया था, जबकि उसके पिता साजिद अकरम की मौत हो गयी थी। वह मंगलवार को कॉमा से उठा। बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए नरसंहार में नवीद और उसके पिता ने कथित रूप से 15 लोगों की जान ले ली थी, जबकि कई अन्य लोगों को घायल कर दिया था।
एनएसडब्ल्यू पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने रविवार रात को इस सामूहिक गोलीबारी को आतंकवादी हमला घोषित किया। इसके बाद बुधवार को नवीद पर 15 हत्याओं, आतंकवादी कृत्य करने और हत्या के इरादे से दर्जनों लोगों को घायल करने या गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। उस पर गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार चलाने, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के प्रतीक का सार्वजनिक प्रदर्शन करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी इमारत में या उसके पास विस्फोटक रखने का भी आरोप लगाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित