जयपुर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में कृषि विभाग द्वारा बैलों से खेती करने वाले किसानों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है और इसके आधार पर पात्र किसानों का चयन कर उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी तथा इसके तहत प्रदेश में अब तक 42 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदन डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर से प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया राज किसान साथी पोर्टल पर जारी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी निर्णय लिये हैं। जिससे कृषि क्षेत्र में निरंतर सुधार के साथ किसानों का आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित