बैतूल , जनवरी 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-46 पर स्थित जिस बरेठा घाट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी चेतावनी दी थी, वो अब तक नहीं सुधरने के कारण एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है।
रविवार को एक तेज रफ्तार ट्राॅले ने यहां सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार एएसआई की पत्नी सुनीता भलावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई चिमनलाल भलावी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जिन वाहनों को टक्कर लगी, उनमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के बेटे वरद खंडेलवाल की कार भी शामिल थी। हालांकि, हादसे के समय वरद खंडेलवाल और उनके भतीजे पल्लव खंडेलवाल कार में मौजूद नहीं थे। वे पहले ही दूसरी कार से भोपाल के लिए रवाना हो चुके थे। खाली कार लेकर ड्राइवर उन्हें लेने जा रहा था। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर सुरक्षित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरेठा घाट पर अचानक अनियंत्रित हुए ट्राले ने पहले सड़क किनारे खड़ी कारों को रौंदा और फिर बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित