बैतूल , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल नगर की गुरु गोविंदसिंह बस्ती गौठाना में आज गुरुवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 8.30 बजे अवस्थी मैदान, गौठाना से 108 जलकलशों की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा।
शोभायात्रा चयनित मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शोभायात्रा के उपरांत 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बौद्धिक प्रमुखों का मार्गदर्शन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ और भजनों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पंच परिवर्तन विषय पर विशेष झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक हिन्दू परिवारों से सम्मेलन में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित