बैतूल , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल के कारण हुई मौतों के मामले में बैतूल में युवा कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री से उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय गंज में एकत्रित हुए, जहां से रैली के रूप में ऑटो चौक पहुंचे। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और सरकार को संवेदनहीन करार दिया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला भी फूंका।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय सरदार यादव ने कहा कि भागीरथपुरा हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद जब पत्रकारों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछे, तो उन्होंने मर्यादा लांघते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। यह न केवल पत्रकारों का अपमान है, बल्कि मृतकों और उनके परिजनों के प्रति भी असंवेदनशीलता दर्शाता है। ऐसे मंत्री को सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित