बैतूल , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश के बैतूल में रविवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर ने संस्था पंख द्वारा आयोजित "ऑल इंडिया व्हाइट लेदर बॉल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट" का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का आयोजन एनसीए ग्राउंड में किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और केंद्रीय मंत्री डीडी उइके विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह बैतूल में आयोजित होने वाला पहला अखिल भारतीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें देशभर से आठ टीमें भाग ले रही हैं। इनमें झारखंड, नागपुर (विदर्भ), जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम और डिंडोरी सहित विभिन्न राज्यों और जिलों की टीमें शामिल हैं। आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन का सहयोग रहा।
शुभारंभ अवसर पर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भारत की बेटियां खेल जगत में लगातार नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ती हैं, तो यह केवल खेल का विकास नहीं बल्कि समाज के आत्मबल और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है। उन्होंने इसे देश के खेलों के स्वर्णिम दौर की शुरुआत बताया।
महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया ने टूर्नामेंट को समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं सभ्यता और संस्कृति प्रगति करती है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके खेल प्रदर्शन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है और बैतूल जैसे जिलों में ऐसे आयोजन होने से स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।
आयोजन समिति की नीलम वागदरे ने बताया कि यह टूर्नामेंट बैतूल की खेल संस्कृति के लिए ऐतिहासिक कदम है। संस्था पंख की संचालिका ऋतु खंडेलवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक गंगाबाई, डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व अध्यक्ष बबला शुक्ला और नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित