बैतूल , दिसंबर 3 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बैतूल जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग जिले में ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर रहा है जिनके कोहनी के नीचे हाथ नहीं हैं। पात्र बच्चों को दिल्ली स्थित इनाली फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क आर्टिफिशियल हाथ लगाए जाएंगे।
प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक 47 बच्चों की पहचान की जा चुकी है और यह कार्य अगले चार दिनों तक जारी रहेगा। इस योजना में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के वे बच्चे शामिल किए जा रहे हैं जिनके हाथ जन्म से नहीं हैं या दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए हैं। सभी पात्र बच्चों को मुफ्त में कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराए जाएंगे।
गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर बच्चों की सूची तैयार कर रही हैं। चिन्हांकन पूरा होने के बाद एक मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें इनाली फाउंडेशन की विशेषज्ञ टीम बच्चों की जांच कर उनकी जरूरत के अनुसार उपयुक्त प्रकार का आर्टिफिशियल हाथ लगाएगी। इस योजना का लाभ बैतूल के साथ इंदौर, भोपाल, सागर और रीवा जिलों के बच्चों को भी मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित