बैतूल , अक्टूबर 5 -- अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'शक्ति' का असर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय और आसपास के कई इलाकों में दोपहर से ही झमाझम बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन प्रभावित हुआ और किसानों की चिंता बढ़ गई।

तेज बारिश के कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का और अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फसलें पकने की स्थिति में हैं और ऐसी बारिश से अंकुरण और सड़न का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने कहा कि मानसून की विदाई के समय आई यह बरसात अब तबाही मचा रही है।

झमाझम बारिश के कारण बैतूल के साप्ताहिक बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने जल्दी-जल्दी अपने सामान समेटा, जबकि खरीदार बारिश से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए। कई जगहों पर पानी भरने से बाजार क्षेत्र में यातायात बाधित रहा।

मुलताई, आठनेर और चिचोली ब्लॉक सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। कई छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान 'शक्ति' अगले दो से तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिससे बैतूल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

समाचार लिखे जाने तक जिला मुख्यालय में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी था। किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए उम्मीद कर रहे हैं कि तूफान जल्द शांत हो, वरना मेहनत से उगी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित