बैतूल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र की मासोद चौकी अंतर्गत बिसनूर गांव में गुरुवार देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और गहने चुरा लिए। घटना के दौरान गांव में बिजली कटौती होने से सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे पुलिस को बदमाशों की पहचान में दिक्कत आ रही है।
मुख्य मार्ग पर स्थित कृष्णम ज्वेलर्स, साहू कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप और पुष्पराज बेकरी एंड किराना स्टोर को निशाना बनाया गया। ज्वेलर्स दुकान के संचालक कृष्णा सोनी ने बताया कि चोर करीब चार हजार रुपये की चांदी की मोड़ और नकद राशि ले गए, जबकि तिजोरी सुरक्षित रही। चोरों ने कैमरा तोड़ दिया था।
पुष्पराज बेकरी एंड किराना स्टोर के संचालक अनिल गव्हाडे के मुताबिक, उनकी दुकान से लगभग सात हजार रुपये नकद चोरी हुए। वहीं, साहू कम्युनिकेशन में चोरों का प्रयास असफल रहा।
मासोद चौकी प्रभारी आर.एस. राजपूत ने बताया कि दो दुकानों में चोरी की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गव्हाडे की दुकान के कैमरे में दो संदिग्धों की झलक दिखाई दी है, लेकिन वीडियो धुंधला होने के कारण पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित