बैतूल , जनवरी 8 -- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में वर्ष 2025 के दौरान बैतूल जिले में गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए कुल 159 नाबालिग बालिकाओं को देश के विभिन्न राज्यों एवं मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से खोजकर सकुशल बैतूल लाया गया।
गुम नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। अभियान का पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने किया। समस्त अनुभागों के एसडीओपी के सतत मार्गदर्शन में संबंधित थानों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
वर्ष 2025 में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 144 बालिकाओं की दस्तयाबी की गई, जिनमें बैतूल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 128, भोपाल से 4, छिंदवाड़ा से 4, इंदौर से 2, उज्जैन से 2, नर्मदापुरम से 2, सीधी से 1 तथा शाजापुर से 1 बालिका शामिल हैं। वहीं अन्य राज्यों से भी बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब किया गया, जिनमें महाराष्ट्र के नासिक से 1, नागपुर से 2, औरंगाबाद से 1, अमरावती से 1 और पुणे से 2 बालिकाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों से भी बालिकाओं की दस्तयाबी की गई।
पुलिस टीमों द्वारा मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र का प्रभावी उपयोग कर बालिकाओं को खोजा गया। दस्तयाबी के दौरान संबंधित राज्यों की स्थानीय पुलिस का सराहनीय सहयोग भी प्राप्त हुआ। सभी दस्तयाब बालिकाओं को वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक, शिक्षक एवं नागरिक बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और बच्चों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि, असामान्य व्यवहार या उत्पीड़न की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि बैतूल पुलिस बच्चों के सुरक्षित भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए सदैव संवेदनशील, सतर्क और प्रतिबद्ध है।
नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार लगन, मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित