बैतूल , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिला अस्पताल में नववर्ष 2026 के अवसर पर बेटियों के स्वागत और सम्मान की सराहनीय पहल की गई। 1 जनवरी 2026 को जन्मीं 11 नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं का मां शारदा समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान नवजात बालिकाओं को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए गए, जबकि प्रसूता माताओं को भी उपहार देकर शुभकामनाएं दी गईं।
मां शारदा समिति ने बताया कि यह परंपरा वर्ष 2015 से निरंतर निभाई जा रही है। समिति का उद्देश्य हर वर्ष 1 जनवरी को जन्म लेने वाली बेटियों को सम्मानित कर समाज में उनके प्रति सकारात्मक संदेश देना है। इस पहल के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियानों को मजबूती मिलती है और नवजात बालिकाओं के आगमन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
समिति के अनुसार इस वर्ष 1 जनवरी 2026 को जिला अस्पताल में कुल 11 नवजात बालिकाओं का जन्म हुआ। सम्मान समारोह के दौरान एक सोने का लॉकेट और 10 चांदी के लॉकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही सभी माताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ और मां शारदा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। समिति सदस्यों ने कहा कि बेटियों के जन्म पर खुशी मनाना और उन्हें सम्मान देना समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल की अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने भी सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित