बैतूल , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 75 मासूम बच्चों को विशेष उपचार के लिए रविवार को भोपाल रवाना किया गया। यह पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत की गई है। बच्चों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी भेजी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि यह दल जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, भोपाल में आयोजित विशेष हृदय रोग शिविर में शामिल होगा। यह शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की मिशन संचालक डॉ. सलीना सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि चिन्हित बच्चों में से चार बच्चों की स्थिति अत्यंत गंभीर श्रेणी में है। इन बच्चों का प्राथमिक परीक्षण भोपाल में किया जाएगा, जिसके बाद आवश्यकता पड़ने पर उन्हें गुजरात के राजकोट स्थित पीडियाट्रिक कार्डियक रिसर्च सेंटर में उन्नत जांच और उपचार के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि बच्चों की यात्रा, भोजन, दवाइयों एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई हैं। जिले से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को हृदय रोग परीक्षण एवं उपचार के लिए भेजा गया है।

बच्चों को रवाना करते समय कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीपीएम विनोद शाक्य, डीआईओ डॉ. प्रांजल उपाध्याय, आरबीएसके जिला मैनेजर योगेन्द्र दवड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

शिविर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में की गई स्क्रीनिंग के दौरान इन बच्चों की पहचान की गई थी। बच्चों को दो बसों, तीन एम्बुलेंस और तीन छोटे वाहनों के माध्यम से भोपाल भेजा गया। उनके साथ आठ आरबीएसके चिकित्सक, एक मेडिकल ऑफिसर, तीन फार्मासिस्ट एवं एक विशेष शिक्षक भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित