भोपाल , अक्टूबर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बैतूल और सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न भोपाल द्वारा आयोजित "स्वच्छता की पाठशाला" को भारत की प्रतिष्ठित संस्था इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। भोपाल में रविवार को हुए एक समारोह में यह सम्मान जिला प्रशासन बैतूल, नगर पालिका बैतूल और उसकी सहयोगी संस्था ओम साईं विजन को दिया गया। ओम साईं विजन भोपाल के डायरेक्टर संतोष अग्रवाल और स्टेट हेड मनीष यादव ने यह सम्मान ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के अंकित जैन, डॉ. अंतिम कुमार जैन और डॉ. रिंकू पोरवाल ने ओमपाल सिंह भदौरिया, जिला प्रशासन बैतूल, नगर पालिका परिषद बैतूल और नपा की सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न को सम्मानित किया। स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बैतूल जिले को देश में अलग पहचान मिली है। कार्यक्रम में जिले के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वच्छता अभियान से जुड़े कई अधिकारी-कर्मचारियों के उपस्थित रहे।
दरअसल विगत वर्ष नगर पालिका परिषद बैतूल की सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न द्वारा आयोजित "स्वच्छता की पाठशाला" कार्यक्रम में बैतूल जिले के 192 स्कूलों के 23,774 छात्रों ने भाग लिया। इस नवाचार के तहत जिले के 395 विशिष्ट व्यक्तित्व जिनमें केंद्रीय मंत्री, विधायक बैतूल, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, शिक्षा अधिकारी, पत्रकार, डॉक्टर्स, वकील संघ, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवक शामिल थे, ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया था। इस अनोखे और प्रेरणादायक अभियान ने जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित