बैतूल , अक्तूबर 1 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की सोनाहिल कॉलोनी में 24 सितंबर को एकाउंटेंट प्रदीप बारंगे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा करते हुए उनकी बेटी के नंदोई अभिषेक राणा को आरोपी बनाया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।

प्रदीप बारंगे 24 सितंबर को घर की पहली मंजिल पर फांसी पर लटके मिले थे। मौके से खून से भरा डिब्बा और सर्जिकल ब्लेड भी बरामद हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ग्वालियर निवासी अभिषेक राणा लगातार उन्हें फोन पर गालियां और धमकियां देता था। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रदीप ने पहले नस काटी और बाद में फांसी लगाकर जान दी।

पुलिस ने परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित