बैतूल , दिसम्बर 1 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-इंदौर हाईवे पर चिचोली थाना क्षेत्र के ढेकना गांव के पास रविवार देर रात ट्रक और पेट्रोल टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और टैंकर से हजारों लीटर पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी वाहन में आग नहीं लगी, अन्यथा हादसा भयावह हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक साइड बंद होने के कारण हुई। ठेकेदार द्वारा बिना सूचना बोर्ड लगाए सड़क बंद कर दी गई थी, जिससे ट्रक चालक भ्रमित हो गया और सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद भी सुरक्षा इंतजाम समय पर नहीं किए गए।

तेल रिसाव के कारण हाईवे पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। पुलिस और दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र सील किया और रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा मानकों का पालन और उचित संकेतक लगाने की मांग की है। चिचोली थाना पुलिस अब जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित