बैतूल , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बीएलओ को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
विधानसभा आमला के मतदान केंद्र 250 के बीएलओ, शिक्षक दीपक वर्मा ने अपनी विधानसभा में सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कर उपलब्धि हासिल की। इसी विधानसभा के मतदान केंद्र 160 की बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता पवार ने भी शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया।
विधानसभा मुलताई में मतदान केंद्र 200 की बीएलओ शिक्षक सत्यभामा कवड़कर और मतदान केंद्र 201 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना चढ़ोकार ने भी 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कर अपनी विधानसभा को अग्रणी बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित