रायपुर, नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज मेकाहारा अस्पताल रायपुर में बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, "नकली दवाओं और स्वास्थ्य तंत्र की कमजोरियों के कारण आम जनता की आंखों की रोशनी जा रही है और कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं।"उन्होंने कहा कि बीजापुर नेत्र शिविर में ऑपरेशन के बाद हुए संक्रमण के पीछे नकली ड्रॉप और घटिया दवाइयों का उपयोग सामने आया है, जो सरकारी लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में बदहाली की स्थिति में है। ''दुर्ग में नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर नकली दवाओं की उपलब्धता बेहद चिंताजनक है। आखिर ऐसी दवाएं प्रदेश में कैसे प्रवेश कर रही हैं और इन्हें रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है।''श्री बैज ने बीजापुर नेत्रकांड की निष्पक्ष जांच, पीड़ितों के बेहतर उपचार तथा उन्हें चेन्नई के बड़े नेत्र अस्पताल में भेजने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने तथा जिम्मेदार अधिकारियों और संबंधित दवा आपूर्तिकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और न्याय तथा सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित