रायपुर, सितम्बर 27 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को इस्पात गोदावरी हादसे में घायल हुए श्रमिकों से नारायणा हॉस्पिटल में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सरकार पर उद्योगों में सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये और घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
श्री बैज ने कहा,"प्रारंभिक जांच में घटना में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा था। कंपनी प्रबंधन के साथ-साथ सरकार भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। उद्योग और श्रम विभाग की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है।" उन्होंने मांग की कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही घायलों का पूरा इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए।
कांग्रेस नेता ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इस मामले में सरकार के रवैये पर नजर बनाए हुए है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित