नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य बैजयंत जय पांडा को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2025 के लिए गठित प्रवर समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस समिति में श्री पांडा सहित 24 सदस्यों को नियुक्त किया है।

समिति में जिन सदस्यों को जगह दी गई है उनमें श्री बैजयंत जय पांडा के अलावा डॉ. डी. पुरंदेश्वरी, डॉ. सी. एन. मंजीनाथ, मितेश पटेल बकाभाई, अनिल फिरोजिया, डॉ. आनंद कुमार, बिप्लब कुमार देब, डॉ. संजय जायसवाल, सौमित्र खान, कार्ति पी. चिदंबरम, श्रेयस एम. पटेल, रविंद्र वसंतराव चव्हाण, भजनलाल जाटव, नीरज मौर्य, थिरु डी. एम. काधिर आनंद, श्रीमती सुप्रिया सुले, लव श्रीकृष्ण देवरायालु, श्रीमती महुआ मोइत्रा, सुनील कुमार, डॉ. शशिकांत एकनाथ शिंदे, नवसाकनी के, पी. वी. मिधुन रेड्डी, डॉ. राजकुमार सांगवान तथा चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित