पन्ना , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने बैंक ग्राहकों की रेकी कर चोरी करने वाले कडिया सांसी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अमित सांसी (20) निवासी लक्ष्मीपुरा, थाना छबरा, जिला बारां (राजस्थान) ने फरियादी आशीष कुमार कुशवाहा (35), निवासी ग्राम बमरी, थाना देवेन्द्रनगर का रुपयों से भरा बैग बैंक से चोरी कर लिया था। बैग में 50 हजार रुपये रखे हुए थे। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना देवेन्द्रनगर में दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन में देवेन्द्रनगर थाना पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद संदिग्धों की पहचान की गई। तकनीकी साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि यह चोरी कडिया सांसी गैंग द्वारा की गई थी, जो बैंकों के आसपास ग्राहकों की रेकी कर नकदी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है।

सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की रकम बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित