हनुमानगढ़ , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी ने कथित तौर पर पत्नी, ससुर और साले द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान मुकेश जाट (35) के रूप में हुई है, जो नोहर में एक बैंक कृषि ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत था।
पुलिस ने मंगलवार को मृतक के भाई रामनिवास जाट की शिकायत की पर मुकेश की पत्नी दीपिका, ससुर सोहनलाल और साले मनीष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मुकेश जाट का अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दीपावली को मुकेश ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित