मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी , नवंबर 12 -- ) छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले का बुधवार को खुलासा किया।
पुलिस ने भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इन कर्मचारियों पर महिला समूहों के 85 हितग्राहियों से लोन वसूली के 14,19,558 का गबन कर कंपनी और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड के यूनिट मैनेजर हर्बल उम्बरकर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शिकायत में कहा गया कि संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत युवराज देवहारे, अभिषेक नाथ योगी, और मोनेश अहिरवार महिला समूहों के सदस्यों से लोन की वसूली, नए लोन का वितरण और नए सदस्य बनाने का काम करते थे।
आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 85 हितग्राहियों से लोन की वसूली तो की लेकिन 14 लाख रुपये से अधिक की यह पूरी रकम कंपनी में जमा नहीं कराई और उसे हड़प गये।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित