नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- छोटे कस्बों और गांवों तक पहुंच मजबूत करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बीएलएस ई-सर्विसेज की सहायक कंपनी जीरो मास को कॉर्पोरेट बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (सीबीसी) के रूप में अपने पैनल में शामिल किया है।
बीएलएस ई-सर्विसेज ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह साझेदारी देश के वंचित और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगी, जिससे समावेशी वित्तीय सुरक्षा के लक्ष्य को बल मिलेगा।
सीबीसी के रूप में नियुक्ति के बाद जीरो मास अब देशभर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर बैंक खाता खोलने, नकद जमा, नकद निकासी और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित