नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- केंद्र सरकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जिसके लिए बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) मंगलवार को खुलेगा।

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि सरकार वित्तीय सेवा विभाग के माध्यम से बैंक की कुल चुकता पूंजी का पांच प्रतिशत यानी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 38,45,77,748 शेयर बेचेगी। इसकी न्यूनतम कीमत 54 रुपये रखी गयी है। इस प्रकार सरकार को 2,076 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होने की उम्मीद है।

इसके अलावा 7,69,15,549 शेयर (एक प्रतिशत) ग्रीन-शू विकल्प के तहत होंगे जिसकी बिक्री करने पर सरकार बाद में विचार कर सकती है। बैंक ने बताया कि वह 75 हजार इक्विटी शेयर अपने कर्मचारियों को भी दे सकती है।

बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर सोमवार को 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.66 रुपये पर बंद हुआ।

गैर-खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस 02 दिसंबर को सुबह 9:15 बजे खुलेगा और दोपहर बाद 3:30 बजे बंद होगा। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए यह 03 दिसंबर को सुबह 9:15 बजे से दोपहर बाद 3:30 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 79.60 प्रतिशत है जबकि 20.40 प्रतिशत सार्वजनिक हिस्सेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित