मुंबई , दिसंबर 23 -- भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर-जनवरी में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और डॉलर/रुपया स्वैप के जरिये बैंकिंग तंत्र में लगभग 2,89,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी सुनिश्चित करेगा।
केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि वह चार बराबर किस्तों में 2,00,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा। इसके अलावा वह डॉलर/रुपया खरीद/बिक्री स्वैप के तहत 1,000 करोड़ डॉलर (लगभग 89,000 करोड़ रुपये) के अनुबंध करेगा। रिजर्व बैंक के इन उपायों से बैंकिंग तंत्र में लगभग 2,89,000 करोड़ रुपये की नकदी आयेगी। इस कदम से बैंकों के पास नकदी बढ़ेगी और उनकी पूंजी लागत कम होगी।
यह आरबीआई द्वारा इसी महीने पहले की गयी एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति की खरीद और 500 करोड़ डॉलर के स्वैप ऑक्शन के अतिरिक्त है। केंद्रीय बैंक ने 11 दिसंबर और 18 दिसंबर को 50-50 हजार रुपये की दो किस्तों में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की थी। वहीं, 16 दिसंबर को उसने स्वैप ऑक्शन के तहत 500 करोड़ डॉलर खरीदे थे।
आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि तरलता और वित्तीय स्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद 50-50 हजार करोड़ रुपये की चार किस्तों में 29 दिसंबर, 05 जनवरी, 12 जनवरी और 22 जनवरी को की जायेगी। वहीं, डॉलर/रुपया स्वैप ऑक्शन तीन साल की अवधि के लिए होगा जिसका पहला चरण (वाणिज्यिक बैंकों से डॉलर की खरीद) 13 जनवरी को संपन्न होगा। विज्ञप्ति के अनुसार, आगे भी तरलता की स्थिति की समीक्षा जारी रहेगी और उसके आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
केंद्रीय बैंक ने एक अलग प्रेस विज्ञप्ति में 29 दिसंबर की सरकारी प्रतिभूति की खरीद का विवरण भी जारी किया है। इसमें 6.67 प्रतिशत से 7.61 प्रतिशत तक ब्याज पर विभिन्न अवधियों की प्रतिभूतियां खरीदी जायेंगी। प्रतिभूतियों की मियाद साल 2029 से 2053 तक अलग-अलग समय पर पूरी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित