जयपुर , दिसंबर 02 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि बेहद दुःख और हैरत का विषय है कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन जब परंपरानुसार दिवगंत हुए नेताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है तो हाल में दिवंगत हुए रामेश्वर डूडी का नाम शामिल नहीं किया गया।

श्री गहलोत ने मंगलवार रात अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री डूडी लोकसभा के सदस्य रहे थे एवं देश की किसान कौम के हक के लिए संघर्ष करते थे। वह राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तो स्वयं राजस्थान से सांसद हैं, इस तरह की चूक होना बेहद पीड़ादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित