बोलोग्रा (इटली) , नवंबर 22 -- शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माटेओ बेरेटिनी और फ्लेवियो कोबोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर दर्ज कर इटली को डेविस कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है।

मैटियो बेरेटिनी और फ्लेवियो कोबोली ने शुक्रवार को 2025 डेविस कप फाइनल 8 सेमीफाइनल राउंड में घरेलू दर्शकों के सामने अपने-अपने एकल मुकाबलों में बेल्जियम को 2-0 से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया। फाइनल में इटली का मुकाबला आज जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

बेरेटिनी ने शुरुआती मैच में राफेल कोलिग्नन को 6-3, 6-4 से हराया, उसके बाद कोबोली ने जिजो बर्ग्स को तीन घंटे और चार मिनट में 6-3, 6-7(5), 7-6(15) से हराया, सात मैच अंक बचाए और यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित