बेलगावी , अक्टूबर 04 -- कर्नाटक के बेलगावी में शुक्रवार को उर्स जुलूस के दौरान 'आई लव मुहम्मद' के नारे लगाने से जुड़ी एक पथराव की घटना के बाद शनिवार को भी तनाव जारी रहा। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दौरे से पहले शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी।
पुलिस ने बताया कि नारों से लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद भीड़ ने खड़क गली के पास पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पुष्टि की है कि उनके पास ऐसे वीडियो हैं जिनमें कुछ युवक नारे लगाते और हिंसा करते दिखाई दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित