बेलगावी , नवंबर 02 -- कर्नाटक के बेलगावी में कन्नड़ राज्योत्सव समारोह आज उस समय हिंसक हो गया जब अज्ञात बदमाशों ने सदाशिवनगर के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में उत्सव के दौरान पाँच लोगों पर चाकू से हमला किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो पीड़ितों की हालत गंभीर है और उनका इलाज बीआईएमएस अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारियों के अनुसार हमलावर इस घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद भाग गए और अभी तक की जांच में पता चला है कि संदिग्ध हमलावर जिले के बाहर के हो सकते हैं। अचानक हुए इस हमले से भीड़ में दहशत फैल गयी और लोगों में अफरा तफरी मच गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित