संगरूर , दिसंबर 08 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने संगरूर में बेरोजगारों के साथ हुई धक्का-मुक्की की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नौकरियों के नाम पर करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी करके लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बेरोजगार युवाओं पर लाठचार्ज के बजाए अपने किए गए वादे के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाए।
श्री खन्ना ने सोमवार को कहा कि आज हालात यह है कि पंजाब सरकार की नीतियों से तंग नौजवान अब सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने पिछले तीन सालों के दौरान हुई भर्तियों पर रिपोर्ट जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार बताए कि वर्ष 2022 से लेकर अब तक किस विभाग में कितने रिक्त पदों को लेकर कब-कब आवेदन मांगे गए हैं और कब उनके लिए इंटरव्यू करके नियुक्तियां दी गई हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज सरकार जिन नौकरियों को लेकर प्रचार कर रहे हैं उनमें से अधिकतर की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान सरकार के सत्ता में आने से पहले पूरी हो चुकी थी। सरकार उनका परिणाम जारी करके झूठी वाहवाही लूट रही है और बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य सरकार अगर सही मायने में नौकरियां दे रही है तो इस संबंध में एक रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से जारी करे। उन्होंने पंजाब सरकार को बेरोजगारों से किया वादा याद दिलाते हुए कहा कि युवाओं के लिए सालाना भर्ती कलेंडर निकाला जाए, ताकि साल की शुरूआत में ही युवाओं को बताया कि इस वर्ष में किस-किस विभाग में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि वह धरने-प्रदर्शनों की बजाए अपनी तैयारी कर सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित