वाराणसी , दिसंबर 18 -- रोजगार मिशन लागू होने के उपरांत बदलते परिवेश में सेवायोजन विभाग की योजनाओं को ग्लोबल स्तर पर प्रचार-प्रसार की दृष्टि से गुरुवार को सेवायोजन विभाग द्वारा होटल डबल ट्री हिल्टन में "इंटरनेशनल मोबिलिटी कॉन्क्लेव-2025" का आयोजन किया गया।

इसका शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में मंच पर डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन, सतेन्द्र कुमार जिलाधिकारी, हिमांशु नागपाल नगर आयुक्त सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सेवायोजन विभाग द्वारा देश तथा विदेशों में बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो रहा है, अपितु उनके परिवारों का सामाजिक तथा आर्थिक विकास भी हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देश तथा विदेश में कार्य कर रहे श्रमिकों के हितार्थ कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है तथा किसी भी श्रमिक की समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण कराया जा रहा है।

डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन ने कहा कि मार्च, 2024 में प्रदेश से 6000 श्रमिकों को इजराइल में रोजगार प्रदान किया गया है, जिन्हें लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जर्मनी, जापान तथा अन्य देशों में भी श्रमिकों तथा तकनीकी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवायोजन विभाग का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में जाने वाले युवाओं को उन देशों के नियमों, भाषाओं तथा अन्य जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण कराने की आवश्यकता है, जिससे उन्हें उन देशों में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

प्रदेश सरकार द्वारा "उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन" का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता तथा क्षमता के आधार पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर रोजगार उपलब्ध कराना है। सेवायोजन विभाग द्वारा वर्तमान में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

विभाग देश तथा प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही विदेशों से प्राप्त होने वाली मांग के आधार पर स्किल्ड तथा अनस्किल्ड अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जर्मनी तथा जापान से भी नर्सिंग केयर गिवर के पदों पर रिक्तियों के लिए भर्ती की कार्यवाही की जा रही है, जिनका मासिक वेतन 2.50 लाख है। विदेशों में रोजगार प्राप्त कर रहे युवाओं के जीवन स्तर में जहां वृद्धि होती है, वहीं प्रदेश में विदेशी मुद्रा की प्राप्ति भी होती है।

अभ्यर्थियों की योग्यता तथा तकनीकी दक्षता को दृष्टिगत रखते हुए उनका चयन नियोजकों तथा अभ्यर्थियों की मांग के अनुरूप कराया जा रहा है। इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्थानीय एफएम चैनलों, बैनर, पोस्टरों तथा अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित