पिथौरागढ़ , दिसंबर 02 -- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग ने गंभीर रुख अख्तियार करते जिलाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को फोन कर इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा यह घटना अत्यंत निंदनीय है और इससे महाविद्यालय की छात्राओं में असुरक्षा का माहौल पैदा होने की आशंका गहरा गई है। शिक्षण संस्थान जहां सुरक्षित वातावरण और विश्वास का केंद्र होते हैं, वहीं इस प्रकार की हरकतें न केवल संस्थान की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि छात्राओं के मनोबल पर भी गंभीर प्रभाव डालती हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि इस मामले पर आयोग लगातार निगरानी रखेगा।

उल्लेखनीय है कि बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छेड़छाड़ का आरोप महाविद्यालय के प्राध्यापक पर लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित