बेमेतरा, 11अक्टूबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा व्यापक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों, सायबर सेल टीम तथा पुलिस स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार को जानकारी देते हुए पुलिस विभाग ने बताया कि इस अभियान के दौरान होटल, ढाबा, लॉज, डेरा, किराये के मकान, वाहनों एवं यात्रियों के आधार कार्ड की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या दस्तावेजों में गड़बड़ी न पाए जाने की पुष्टि की गई है। यह जांच आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।

पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है। "सशक्त एप" के माध्यम से गुम या चोरी हुए वाहनों की पहचान की जा रही है, ताकि अवैध गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त पर हैं और संदिग्ध वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।

सुरक्षा दृष्टिकोण से होटल, लॉज, ढाबा, डेरा और किराये के मकानों में ठहरने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड और पहचान पत्र की अनिवार्य जांच की जा रही है। पुलिस ने "समाधान ऐप" के माध्यम से होटल, लॉज संचालकों और मकान मालिकों को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां ठहरने वाले व्यक्तियों एवं किरायेदारों का डाटा अनिवार्य रूप से ऐप में अपलोड करें। साथ ही मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को मकान किराये पर देने से पहले संबंधित थाने में सूचना देना अनिवार्य है।

पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीले पदार्थों की बिक्री और खपत पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। फरार वारंटियों, गुंडा-बदमाशों तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर विशेष कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी जुर्माना और चालान की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित