बेमेतरा , अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ के बेमेतर जिला में नवागढ़ के सतनामी समाज ने आदेश सोनी नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और आरोप लगाया है कि उसने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सतनामी समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित कर समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज के अप्रतिनिधि थाने पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि ऐसे बयानों से समाज की एकता पर आघात पहुंचता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की हिम्मत न कर सके।
थाने पहुंचे समाज के सदस्यों ने शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज हमेशा न्याय, समानता और अहिंसा के मार्ग पर चलता आया है, लेकिन किसी भी प्रकार के अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित