बेमेतरा , दिसम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में वचन डेयरी को लेकर विवाद लगातार गहराता नजर आ रहा है। वचन डेयरी फूड प्रोडक्ट लिमिटेड पर भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से स्थानीय गो-पालकों और दुग्ध व्यवसाय को बदनाम करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की ।

यादव समाज का आरोप है कि वचन डेयरी द्वारा प्रचारित विज्ञापन और पोस्टर भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। इन विज्ञापनों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध दूध को अस्वच्छ बताते हुए उससे बीमारी फैलने की आशंका दर्शाई गई है, जो पूरी तरह गलत और दुर्भावनापूर्ण है। समाज का कहना है कि इस प्रकार के प्रचार से स्थानीय गो-पालकों और दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि गाय-पालन और दुग्ध व्यवसाय यादव समाज की आजीविका के साथ-साथ धार्मिक आस्था और परंपरा से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस तरह का प्रचार न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।

ज्ञापन में यादव समाज ने भ्रामक विज्ञापनों और कथित दुष्प्रचार की प्रतियां संलग्न करते हुए कंपनी के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित कंपनी की होगी।

यादव समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विज्ञापन गो-पालकों और दुग्ध व्यवसाय को बदनाम करने वाला है और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अब देखना होगा कि वचन डेयरी पर लगे इन आरोपों को लेकर शासन और प्रशासन क्या रुख अपनाता है और आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित