बेमेतरा , नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ के बेमेतरा जिले में पत्रकारों के खिलाफ की गई कथित झूठी शिकायत के विरोध में मंगलवार को यहां सभी पत्रकार एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए। पत्रकारों ने रेस्ट हाउस से सिटी कोतवाली तक पैदल मार्च करते हुए प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

सिटी कोतवाली पहुंचकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सरपंच संघ नवागढ़ द्वारा की गई शिकायत पूरी तरह निराधार है, जिसका उद्देश्य पत्रकारों की साख को धूमिल करना है।

विरोध कर रहे पत्रकारों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिले के विभिन्न तहसीलों और ब्लॉकों से बड़ी संख्या में पत्रकार इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा लेकिन पत्रकारों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर गहरा असंतोष देखा गया। प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने कहा कि वे पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित