बेमेतरा , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने गत तीन दिनों के भीतर जिले के विभिन्न थाना और चौकियों में जुआ-सट्टा के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 66 मामले दर्ज करते हुए 423 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 2,78,120 नगद राशि एवं 52 पत्ती ताश भी जब्त की है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त और लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिले के थाना बेमेतरा, नवागढ़, नांदघाट, खम्हरिया, साजा, बेरला, परपोड़ी, चंदनू तथा चौकी मारो, देवकर, कंडरका और संबलपुर क्षेत्र में पुलिस टीमों ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इन कार्रवाइयों में कुल 66 प्रकरण दर्ज करते हुए 423 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 2,78,120 नगद राशि एवं 52 पत्ती ताश जब्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न ग्रामों में खुले स्थानों पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों जैसे भेंडरवानी, आमगली, साल्हेपुर, चोंगीखपरी, गातापार, देवसरा, खमतराई, वार्ड-2 पिकरी, झाल, बहेरा, रामपुर, बोरसी, कोहडिया, भूसंडी, मुर्रा, मारो, नगधा, भोपसरा, झिरिया, संबलपुर, मेहना, कापापारा, नारायणपुर, अमलडीहा, सिंघनपुरी, धौराभाठा, रानो आदि जगहों पर एक साथ छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कुछ लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले, जबकि अनेक जुआरियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं 4(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
एसएसपी साहू ने कहा कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा, नशा, और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
बेमेतरा पुलिस की इस कार्रवाई से जिलेभर में कानून का सख्त संदेश गया है तथा आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित