बेमेतरा , नवम्बर 13 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को जनजाति गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में पूर्वाह्न 10:30 बजे से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।
शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्य शासन की जनजातीय गौरव और विरासत से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी। विशेष रूप से जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके जीवन, संघर्ष और समाज के उत्थान में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही जनजातीय संस्कृति, लोककला, नृत्य एवं परंपराओं के माध्यम से आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, जनजातीय समाज के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, चित्रकला प्रतियोगिता, तथा जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम अनुशासित, गरिमामय और जनसहभागिता आधारित हो।
आयोजन की रूपरेखा को मूर्त रूप देने के लिए सुश्री प्रेमलता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे विभिन्न विभागों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का संचालन करेंगी।
जिला प्रशासन ने आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय निकायों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनजाति गौरव दिवस का उद्देश्य आदिवासी नायकों के योगदान, त्याग, और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है, ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनजातीय नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति, जनजातीय जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतियोगिताएँ , सामाजिक एकता और जनभागीदारी पर प्रेरक उद्बोधन होगा।
यह आयोजन बेमेतरा जिले में जनजातीय समाज के गौरव, सम्मान और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित