बेमेतरा , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अपराध जांच को और अधिक वैज्ञानिक एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर स्थित भवन में जिला सीन ऑफ क्राइम यूनिट कार्यालय का शुक्रवपार को विधिवत उद्घाटन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा-अर्चना और रिबन काटकर शुरू की गई। इस इकाई से पुलिसिंग के आधुनिक स्वरूप को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।उद्घाटन अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी भारती चंद्राकर, थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एसएसपी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सीन ऑफ क्राइम यूनिट की स्थापना अपराध जांच प्रक्रिया को तेजी और सटीकता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सीन ऑफ क्राइम यूनिट का शुभारंभ होने से अपराध विवेचना में निश्चित तौर पर सहयोग मिलेगा। यह इकाई फोरेंसिक साक्ष्यों के संग्रहण और विश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे जांच अधिक वैज्ञानिक और सटीक होगी। फोरेंसिक रिपोर्ट में लगने वाला समय भी कम होगा और कठिन मामलों को हल करने में पुलिस को बड़ी सहायता प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक जांच से अपराधियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी संभव होगी और संगठित अपराध पर भी प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित