फिरोजाबाद , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार हादसे के मामले में नसीरपुर थाने में यूपीडा के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पिछले शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रीमती मौर्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस संबंध में उनके निजी सचिव द्वारा थाना नसीरपुर में यूपीडा के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सूत्रों ने बताया कि नसीरपुर क्षेत्र में विगत शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मोर्य की कार हाथरस से लखनऊ जाते समय एक्सप्रेसवे के 56 किलोमीटर पर आगे चल रहे ट्रक के टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में मंत्री की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्तदुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर मंत्री को दूसरी कार की व्यवस्था करके लखनऊ के लिए रवाना किया था।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर मंत्री को दूसरी कार की व्यवस्था करके लखनऊ के लिए रवाना किया था। मंत्री करीब एक घंटे तक दुर्घटना स्थल पर रही लेकिन यूपीडा का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।दुर्घटना पर मंत्री द्वारा यूपीडा के अधिकारियों की लापरवाही पर काफी नाराजगी जाहिर की गई थी।
मंत्री के निजी सचिव आशीष सिंह द्वारा थाना नसीरपुर में रविवार को यूपीडा के अधिकारियों के खिलाफ यातायात सुरक्षा मानको की लापरवाही को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । रिपोर्ट में यूपीडा टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है कि एक्सप्रेस वे पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण एक दिशा से ही दोनों दिशाओं के वहां का संचालन किया जा रहा था मगर किसी भी प्रकार का सुरक्षात्मक डायवर्जन का कोई चिन्ह बोर्ड या रिफ्लेक्टर संकेतक भी नहीं था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित