बेतिया, अक्टूबर 9 -- बेतिया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिले में अब तक 53 आपराधिक प्रवृति ले लोगों पर अपराध नियंत्रण कानून (सीसीए) के तहत कार्रवाई की गयी है।
इन सभी के विरुद्ध संबंधित पुलिस अधीक्षकों द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में जिला दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सीसीए के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए उन्हें रोज थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। चुनाव के दौरान किसी तरह का खलल या आशांति पैदा नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने इन बदमाशों पर शिकंजा कसा है। स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर 47 आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सुनवाई अभी लंबित है। जिन लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है उन्हें प्रतिदिन जिले के विभिन्न थानों में सशरीर सुबह व शाम उपस्थित होकर हाजरी देने का आदेश दिया गया है।
जिन लोगों पर सीसीए लगाया गया है, उन्हें संबंधित थानों में 10 से 11 बजे तक व शाम 5 से 6 बजे तक उपस्थित होना होगा। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को ऐसे लोगों के लिए थाने में एक अलग से उपस्थित पंजी संधारित करने का आदेश दिया गया है, जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम तथा उसकी उपस्थिति दिन एवं समय के साथ दर्ज की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित