जयपुर , नवंबर 21 -- राजस्थान के मत्स्य एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को यहां विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा एकीकृत ई-मार्केट मंच एनसीडीईएक्स ई मार्केट्स (एनईएमएल) के माध्यम से विकसित कराये गये नवीन ई-ऑक्शन पोर्टल एवं लाईसेंस मैनेजमेंट सिस्टम तथा विभाग द्वारा तैयार कराई गई प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया।

श्री बेढ़म ने सचिवालय में मंत्रालयिक भवन स्थित अपने कक्ष से यह लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब मत्स्य विभाग के काम भी ऑनलाइन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से मत्स्य ठेके की बोली लगाने, ठेका राशि जमा कराने, अनुज्ञापत्र जारी करने इत्यादि कार्य विभाग की देख रेख में ऑनलाइन संपादित होंगे। शुरूआत में विभाग के ठेके से शेष ''क'' एवं ''ख'' श्रेणी के जलाशयों के ठेके की कार्यवाही ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से की जावेगी। आगामी वर्ष से विभाग के ''ग'' एवं ''घ'' श्रेणी जलाशयों के मत्स्य ठेके की कार्यवाही भी इसी पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किए जाने की योजना है।

इस अवसर पर शासन सचिव मत्स्य एवं पशुपालन विभाग डॉ समित शर्मा ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सम्पूर्ण ठेका प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्धारित समयानुसार की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त ठेका प्रक्रिया में लगने वाले समय में भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में ठेके से शेष रहे ''क'' एवं ''ख'' श्रेणी जलाशयों का श्रेणीवार एवं जिलेवार विवरण, इनकी आरक्षित दरें एवं निविदा संबंधी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित