बहराइच , नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में मंदबुद्धि पुत्र ने फावड़े से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
जनपद बहराइच के थाना बिशेश्वरगंज क्षेत्र के ग्राम ठोरिया बरई पुरवा निवासी राम बचन चौरसिया (65) बुधवार की शाम अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान उनके मंदबुद्धि पुत्र हजारी लाल (30) ने अचानक फावड़े से उनके सिर के पीछे कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद घर और गांव में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर थाना बिशेश्वरगंज पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सबूत संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फावड़े से वार कर उसने अपने पिता की हत्या की है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित